Website Media & News Channel

पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में पुलिस ने किया पैदल फ्लैगमार्च।

0

परमेश्वर सिंह Nmt News / उत्तर प्रदेश के अझुवा कौशाम्बी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए कोतवाली पुलिस तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में फ्लैगमार्च कर अराजक तत्वों को कार्रवाई की चेतावनी दी और चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की भी अपील भी की है। पंचायत चुनाव को लेकर समय सारणी जारी हो गयी है जिले में चुनाव आचारसंहिता लागू है जिसका पालन कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है प्रशासन व पुलिस के अफसर शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं। जिसके चलते सैनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह ने मय हमराहियों आज मंगलवार को शाम सांखा, बरीपुर, धुमाई समेत कई गांवों में फ्लैगमार्च निकाला जहाँ पुलिस अफसरों ने कहा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की नजर बराबर लगी है,ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली गयी है उन सभी को नोटिस दे दिए गये हैं। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाएंगे अगर किसी ने गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील गांवों में पुलिस की नजर गिद्ध कि तरह रहेगी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अझुवा मनोज कुमार राय सहित सैनी कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.