Website Media & News Channel

अति संवेदनशील गांवों में भ्रमण कर एसडीएम ने दिए निर्देश।

0

Nmt News परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश अझुवा कौशाम्बी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सिराथू एसडीएम प्रखर उत्तम तहसील दार सिराथू व प्रभारी निरीक्षक कोतवाल सैनी के साथ अति संवेदन शील प्लस की श्रेणी में शामिल गांवों में भ्रमण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर कछुवा गनपा व चक बख्तियारा परसीपुर अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में शामिल गांव है। गुरुवार को एसडीएम प्रखर उत्तम ने तहसीलदार सिराथू, थाना प्रभारी तेजबहादुर सिंह के साथ त्रिस्तरीय पंचायत शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए मतदान केंद्रों का भ्रमण किया मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान आवश्यक मूलभूत सुविधाओं भवन, पेयजल व्यवस्था विद्युत रैंप इत्यादि उपयुक्त पाए गए। ततपश्चात उपरोक्त गांवों के सम्भ्रांत नागरिकों मतदाताओं प्रत्याशियों से निर्भय होकर अपने मताधिकार करने को अवगत कराकर प्रेरित किया गया कोविड के समय प्रसार व जिले में लगाई गई धारा 144 के तहत अनावश्यक भीड़ देशी जहरीली शराब से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया बीयर और देशी शराब के ठेकों पर अनावश्यक भीड़ न लगे एसडीएम प्रखर उत्तम ने साथ मे रहे कोतवाल तेजबहादुर सिह को निर्देश दिया कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके ऊपर तुरंत करवाई कि जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.