Website Media & News Channel

कछवा में 450 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

0

Nmt News,परमेश्वर सिंह / UP, मिर्जापुर के कछवा बाजार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मीरजापुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस के द्वारा बोलेरो में छुपा कर मतदाताओं में बांटने हेतु ले जायी जा रही थी अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तो को कछवा थाने कि पुलिस ने गिरफ्तार किया हैँ। दिनांक 21/04/2021 को व0उ0नि0 विनय कुमार मय हमराह त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र की देखभाल व गश्त चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो से अवैध देशी शराब जोकि कछवां बाजार से पडेरी की ओर ले जायी जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां पुलिस के द्वारा मौर्या बस्ती सरावा मोड़ नहर पुलिया के पास उक्त बोलेरो को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया हैँ। जिसमें सवार दो व्यक्ति जिनके द्वारा अपना नाम पता कैलाश पाल पुत्र शोभा पाल निवासी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर व दूसरा ब्यक्ति सुरेन्द्र पाठक पुत्र स्व0 रामभरोस पाठक निवासी आही थाना कछवां मीरजापुर बताया गया। पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्तियों से वाहन की पिछली शीट पर लदे कार्टून के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि घरेलू सामान है। जिसे खोलकर देखने पर अलग-अलग 10 कार्टूनों में कुल 450 शीशी देशी शराब बरामद हुई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में कागाजात तलब किया गया जोकि दिखाने में असमर्थ रहे! बोलेरो के ड्राइवर से बताया गया कि चुनाव का माहौल चल रहा है जिसे अपने गांव में मतदाताओं में बांटने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए बोलेरो को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय के द्वारा जेल भेजा दिया गया। मौर्या बस्ती सरावा मोड़ नहर पुलिया के पास से आज समय 19.30 बजे 10 कार्टून कुल 450 शीशी देशी शराब को पकड़ने वाले कछवा थाने कि टीम गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाले Si विनय कुमार, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा, उ0नि0 रमेश राम मवजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.