Website Media & News Channel

कोरोना काल में मिली एलएनजेपी को 200 बेड! बिधायक सुभाष सुधा।

0

Nmt News, राहुल शर्मा / कुरुक्षेत्र सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को 100 बैड से अपग्रेड कर किया 200 बैड का अस्पताल अब अस्पताल में 95 नए नियमित पद किए सृजित में पीएमओ का भी होगा अस्पताल में एक पद विधायक ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का किया आभार व्यक्त कुरुक्षेत्र 20 मई विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल(एलएनजेपी) को 100 बैड से अपग्रेड करके 200 बैड का अस्पताल बना दिया है। इस अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए 95 नए पद भी सृजित कर दिए है। अब इस अस्पताल में प्रधान चिकित्सा अधिकारी(पीएमओ)का पद भी शामिल किया गया है। इस अस्पताल को अपग्रेड करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुरुक्षेत्रवासियों को कोरोना काल में एक बडी सौगात देने का काम किया है। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को अपने आवास कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक ने कहा कि कुरुक्षेत्र नगरवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के समक्ष एलएनजेपी अस्पताल को 100 बैड से 200 बैड का अस्पताल बनाने की मांग रखी थी। इस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री के समक्ष एलएनजेपी अस्पताल को 50 बैड से 100 बैड का अस्पताल करने की मांग रखी थी और सरकार ने इस अस्पताल को 100 बैड का करके नगरवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का काम किया। इसके बाद सरकार से 100 से 200 बैड का अस्पताल करने का प्रस्ताव रखा था और इस प्रस्ताव पर सरकार ने 200 बैड के अस्पताल की मंजूरी दे दी है। इस एलएनजेपी अस्पताल को 100 बैड से अपग्रेड करके 200 बैड का कर दिया है और 95 नए नियमित पद भी सृजित करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि अब स्वीकृत प्लान के तहत बजट में भी ईजाफा किया जाएगा और राज्य सरकार निर्धारित पेय स्केल पर नई भर्तियां भी की जाएंगी। सरकार के आदेशानुसार चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती भी मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जारी आउट सोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 के तहत की जाएगी। राज्य सरकार के इस फैसले से कुरुक्षेत्र नगरवासियों को अब उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाएगा और अधिक से अधिक मरीजों का ईलाज भी एलएनजेपी में संभव होगा। इस प्रक्रिया पर राज्य सरकार का लाखों करोडों रुपए का बजट भी खर्च होगा, सरकार के समक्ष एलएनजेपी अस्पताल के पुराने भवन के स्थान पर नए भवन का निर्माण करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। इस प्रस्ताव के अनुसार अस्पताल का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा। उन्होंने नगरवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से कोरोना काल में एलएनजेपी को अपग्रेड करके एक अनोखा कार्य किया है। अब अधिक से अधिक कोविड मरीजों का ईलाज भी संभव हो सकेगा। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.