सुरेश कुलकर्णी के द्वारा पार्टीकार्यकर्ताओं का अपनी ही पार्टी में पुनः प्रवेश।
परमेश्वर सिंह / ठाणे नवी मुंबई तुर्भे के पूर्व नगरसेवक व स्थाई समिति सभापति सुरेश कुलकर्णी ने वर्तमान में सभी राजनीतिक दल नवी मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले अपनी पार्टी की ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनमें से कुछ सीनियर नेता अपनी पार्टी में प्रवेश दिखा रहे हैं। कुछ ऐसा ही तुर्भे स्टोर सेक्शन में 25 अगस्त की शाम 6:00 बजे देखने को मिला। जहाँ शिवसेना नेता सुरेश कुलकर्णी के पार्टी कार्यालय में एक भव्य पार्टी प्रवेश समारोह आयोजित किया गया था। हालांकि हैरानी की बात यह है कि इस पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में जो पहले शिवसेना में थे वही पुनः शिवसेना पार्टी में फिर से प्रवेश किया है। जिसने टर्बस्टर इंदिरानगर वार्ड क्रमांक 73 के मतदाताओं की आंखों में धूल झोंक दी है। सुरेश कुलकर्णी द्वारा जनता और वरिष्ठ नेताओं को अपनी सत्ता बढ़ाने का बुलबुला बनाने के लिए इस तरह का फर्जी पार्टी प्रवेश कार्यक्रम रख कर के वार्ड क्रमांक 73 के मतदाताओं के साथ धोखा अब सामने देखने को आया है। वही विपक्षी बीजेपी दल के लोग कुलकर्णी की आलोचना कर रहे हैं। कि उन्होंने पार्टी में फर्जी प्रवेश का झूठा ढोंग लिया है। क्योंकि नगर निगम चुनाव में हार की संभावना शिवसेना का बना हुआ है। इसलिए आम मतदाता अब यह भावना व्यक्त कर रहे हैं कि नगर निगम चुनाव में सुरेश कुलकर्णी जैसे नेताओं के ढोंग के झांसे में आए बिना काम आने वाली पार्टी का दामन थाम कर भारी संख्या में समर्थन करें।