Website Media & News Channel

बीजेपी विधायक गणेश नाईक ने आज नवी मुंबई महानगर पालिका को सौंपी 9 एंबुलेंस।

0

परमेश्वर सिंह / ठाणे नवी मुंबई बीजेपी विधायक गणेश नाईक ने आज नवी मुंबई महानगर पालिका को 9 एम्बुलेंस सौंपी हैं। इन एम्बुलेंस को गणेश नाईक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के हवाले किया। इसी के साथ गणेश नाईक ने आज दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को राशन कीट देकर लोगो की मदद की। गणेश नाईक ने नवी मुंबई के युवाओं को सरकारी नौकरियों में अव्वल बनाने के लिए यूपीएससी और एमपीएससी परीक्षा में उपयोगी पुस्तकें दान की। इन पुस्तकों को नवी मुंबई की सभी लाइब्रेरीज में रखा जाएगा जहां से बच्चे पुस्तकें लेकर पढ़ाई कर सकेंगे । इन कार्यों पर देवेंद्र फडणवीस ने गणेश नाईक की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे विधायक लगातार लोगों की सेवा करते आए हैं। इनकी सतर्कता और सक्रियता की वजह से ही नवी मुंबई आज एक सुरक्षित शहर के रूप में उबरा है। इस अवसर पर गणेश नाईक ने कहा कि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है। ऐसे में तीसरी लहर के समय किसी को भी एंबुलेस की कमी की वजह से अपनी जान न गवानी पड़े इसलिए हमने आज नवी मुंबई महानगर पालिका को एंबुलेस सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इन एम्बुलेस का उपयोग तब होगा जब नवी मुंबई में कोई भी ब्यक्ति बीमार पड़ेगा। नवी मुंबई के सभी लोग स्वस्थ रहें और यहां कोरोना की तीसरी लहर न आए। इसी के साथ गणेश नाईक ने नवी मुंबई के लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.