Website Media & News Channel

स्थानीय परियोजना प्रभावित लोगों को मौका दें अन्यथा “आंदोलन” विधायक प्रशांत ठाकुर का सिडको को आवाहन।

0

परमेश्वर सिंह / पनवेल सिडको ने बेलापुर-पेंढर मार्ग पर नवी मुंबई मेट्रो परियोजना में स्थानीय परियोजना प्रभावित लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। भाजपा के उत्तर रायगढ़ जिले के अध्यक्ष विधायक प्रशांत ठाकुर ने सिडको को चेतावनी दी है कि तलोजा के मेट्रोकार शेड में 25 अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है। सिडको ने नवी मुंबई में बेलापुर पेंडार रूट पर चलने वाली मेट्रो का काम महामेट्रो को सौंपा है। पेंडार से खारघर सेंट्रल पार्क के बीच मेट्रो दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच जब सिडको ने नवी मुंबई मेट्रो परियोजना शुरू की तो स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस बात की भी गारंटी सड़कों के द्वारा दी गई थी कि शिक्षित परियोजना पीड़ितों को नौकरी में वरीयता दी जाएगी। दरअसल मेट्रो के कार शेड का काम भले ही पूरा हो चुका हो लेकिन एक भी पढ़े-लिखे बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी नहीं दी गई है। स्थानीय लोगों की मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए तलोजा के मेट्रो कार शेड में 25 अगस्त को सुबह 10 बजे हड़ताल की जाएगी। विधायक प्रशांत ठाकुर ने महामेट्रो और तलोजा पुलिस को लिखे हुए पत्र में कहा है कि यदि आंदोलन के दौरान कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो सिडको प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.