Website Media & News Channel

ठाणे ज्वैलर्स की हत्या के चार आरोपियों को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।

0

परमेश्वर सिंह / ठाणे नवपाडा के मखमली तलाव स्थित नीलकंठ सोसायटी में रहने वाले सोने-चांदी के व्यापारी भरत जैन की हत्या से कारोबारी समुदाय में हड़कंप मच गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नौपाड़ा के पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट अंधले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र क्षीरसागर, निरीक्षक अविनाश सोंडकर, सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे, उप निरीक्षक विनोद लाबडे और के मार्गदर्शन में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उनके कर्मचारियों ने दो टीमों का गठन किया और जांच शुरू की। पहले भरत जैन की दुकान और उसके आसपास 16 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने के बाद उन्हें इलाके में एक संदिग्ध वैगनार कार चलती हुई मिली। गहन जांच और तकनीकी जांच के बाद वह अपने साथियों अतुल जगदीश के साथ मिला सिद्धेश्वर तलाव ठाणे के 25 वर्षीय प्रसाद मिश्रा और महात्मा फुले नगर, कलवा ठाणे के 35 वर्षीय नीलेश शंकर भोईर ने मय्यत भरत जैन को अंजाम देने की साजिश कबूली मृतक भरत जैन जिस सोसायटी में ढाई साल पहले रहता था। वहां आरोपी अतुल मिश्रा चौकीदार का काम करता था। इसलिए उसे पता था कि भरत जैन की ज्वैलर की दुकान के साथ-साथ उसकी दुकान तक जाने का रास्ता भी है। जैन वेल्वेट लेक क्षेत्र से घर जा रहे थे तभी आरोपी ने उन्हें रिवॉल्वर से धमकाया और अपनी बगल की वैगनार कार में मुंबई-नासिक हाईवे पर ले गए। इसी दौरान आरोपी ने अतुल मिश्रा की पहचान भरत जैन के रूप में की। भरत जैन की गला दबाकर हत्या की गई। आरोपी के द्वारा बताया गया कि एक रस्सी से हाथ और पैर बांधकर कलवा नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि मामले के दोनों आरोपी नीलेश शंकर भोईर और अतुल जगदीश प्रसाद मिश्रा कल्याण के रास्ते कोयंबटूर, उड़ीसा और बिहार से उत्तर प्रदेश भाग गए थे। आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया हैँ। दोनों आरोपियों को भगाने में मदद करने वाले कल्याण के महरालगांव निवासी 36 वर्षीय बलवंत मारुति छोलेकर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,24,000 रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण व बर्तन बरामद किए गए हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.