Website Media & News Channel

आइडियल जर्नलिस्ट् एसोसिएशन का वाराणसी में अहम बैठक संगठन बढ़ाने अथवा निडर पत्रकारिता पर भी बात।

0

परमेश्वर सिंह / वाराणसी में आज आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक सारनाथ वन विभाग के गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री संजय कुमार पांडे के द्वारा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव हरि ओम सिंह स्वराज रहे। और कार्यक्रम को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्र, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र अग्रहरी, नवी मुंबई जिला अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। आइडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला संयोजक वाराणसी के अजय दुबे ने आज का एसोसिएशन का बैठक संबोधित किया था। बैठक में पत्रकार एकता पर बल देते हुए राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे ने सभी पत्रकार साथियों को निर्भीग होकर पत्रकारिता करने को कहा। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव हरि ओम सिंह स्वराज ने बताया कि हमारा एसोसिएशन भारत के सभी प्रांतों में मजबूती के साथ कार्य कर रहा है और बहुत ही तेजी के साथ आगे भी बढ़ रहा है। नवी मुंबई अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने संगठन की एकता पर विशेष बल दिया। संयुक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने 3 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकारों ने जी जान से जुड़ने के लिए आवाहन किया हैं। वही अंत में जिला संयोजक वाराणसी अजय कुमार दुबे ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद किया। बैठक में थानाध्यक्ष सारनाथ की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.