Website Media & News Channel

कछवा में भाजपा की बूथ समितियों का सत्यापन शुरू।

0

पवन उपाध्याय / मिर्जापुर कछवा क्षेत्र के बरैनी,केवटाबीर,मझवा, क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बूथ कमेटियों का सत्यापन करने मझवा विधायक शुचिश्मिता मौर्य ने शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें, विपक्ष द्वारा जो दुष्प्रचार किया जा रहा है उसे खत्म करने का काम करें। मौर्य ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से जुट जाएं। सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाए। बूथ कमेटियां निरंतर सक्रिय रहनी चाहिए। कछवा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा काम काज करने वाले व्यक्ति कभी परिणाम की चिता नहीं करते, उन्हें तो सिर्फ काम और राष्ट्र के कार्य की याद रहती है। इस दौरान संतोष सिंह, अम्बुज सिंह, भोले,अवनीश सिंह, सोनू सिंह, रामनरायन मौर्या, सतीश दुबे आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.