Website Media & News Channel

जलजमाव से लोगों का जीना दुश्वार’ वादों के सहारे चल रहा मोहल्ला नहीं निकल रहा समस्या का समाधान.

0

पवन उपाध्याय / मीरजापुर का यह नजारा है जंगीरोड कृष्णापुरी कॉलोनी का जहां नाले के रुके हुए पानी की वजह से मोहल्ला वासियों का आना जाना दुश्वार हो गया है। गंदे पानी के जमाव से लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। कभी कोई स्कूटी लेकर गिर जाता है तो कभी कोई फिसल कर गिर जाता है। नाले का इकट्ठा पानी से ऐसी बदबू आ रही है। अगर आने जाने वाले मुंह ढक कर न जाए तो हालत गंभीर होने लगती है। आखिर जिला प्रशासन द्वारा इतने सख्त निर्देश के बाद भी क्यों नगर पालिका परिषद के कान में तनिक भी जूं नहीं रेंग रहा है ? कई हफ्तों से रुके पानी में क्या डेंगू के मच्छर नहीं मिलेंगे आखिर आम इंसान के साथ इतने कड़े निर्देश के बाद भी क्यों हो रहा खिलवाड़ ? कोई बड़ी घटना होने के बाद नगर पालिका परिषद इन नालियों के बारे में संज्ञान लेगा आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन है नगर पालिका परिषद या उस वार्ड का सभासद या उस वार्ड का सफाई नायक सफाई कर्मी आखिर किसकी है यह जिम्मेदारी कई बार नगर पालिका अध्यक्ष से मिलने के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो रही कोई कार्यवाही ? इस वार्ड का सभासद तो ऐसा है लोग कहते कहते थक जाते हैं लेकिन कोई फर्क ही नहीं पड़ता है। इस कॉलोनी में बहुत ही सम्मानित लोगों का बसेरा है लेकिन इसके बावजूद भी इस मोहल्ले के नालियों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभासद साहब का तो यह हाल है कि साढे 4 साल बीत गए वह केवल यही कहते रह गए कि 1 महीने में हो जाएगा 2 महीने में हो जाएगा अब तो कार्यकाल खत्म होने वाला है तो कब होगा इस नाली का निर्माण कार्य अब तो मोहल्लावासियों ने ऊब कर कहना भी छोड़ दिया है। नगर पालिका परिषद का एक ऐसा ग्रुप बना हुआ है जिसमें हर दिन सफाई नायकों द्वारा सफाई की फोटो डाल दी जाती है। लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ कोराम पूरा किया जाता हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.