Website Media & News Channel

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख..

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश उगापुर थाने के अन्तर्गत ग्रामसभा भैसहटा के राजस्व गांव पुरेमिश्रान निवासी वीरेन्द्र कुमार मिश्र (पप्पू) पुत्र स्वर्गीय श्री शारदा प्रसाद मिश्र का ताल समधा में स्थित पानी की मशीन के कमरे में बीती रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमे मशीन मालिक का भारी भरकम नुकसान हुआ बता दें कि ताल में अत्यधिक जल जमाव होने के कारण मशीन पर कोई नही जाता था। मशीन पिछले दो महीने से बन्द पड़ी थी पानी की आवश्यकता न होने के कारण मशीन पर कोई नही जाता था। अब जब धान की फसल तैयार हो गई थी तो मशीन के मालिक ने धान की कटाई करवाने के लिए खेत में पहुंचे तो वहां का दृश्य देख मानो उनके पैरों तले जमीं ही खिसक गई और आंखो पर अंधेरा छा गया। कुछ देर तक वो बेसुध होकर शान्त होकर अपनी किस्मत को कोशते हुए बैठ गये। कुछ देर बाद उन्होंने मशीन के कमरे को खोला तो मशीन के कमरे में रखे हुए करीब चार से पांच सौ मीटर प्लास्टिक की बंडल पाइप के साथ महंगे दामों वाले पाइप, बैंड, और ओढ़ने बिछाने, के कपड़े, चारपाई,मशीन स्टार्टर, मोटर, और केबल, बोर पाइप समेत पुरा कमरा बुरी तरह से जल गया है। आग की लपट इतनी तीव्र थी की कमरे की छत बुरी तरीके से फट गई। सब मिलाकर करीब ७०,८० हजार रुपए का भारी नुकसान हुआ है। वही जब हमारी बात मशीन के मालिक से हुई तो वो इस बेरहम आग से हुए नुकसान के बारे में बता रहे थे। तो उनकी आंखो से अश्रु निकलने लगे उन्होंने बताया की मशीन से कुछ दूर पर सड़क के पूर्वी हिस्से में उनका धान बुरी तरीके से जलमग्न है। जो लगता है कि अब वो पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा अब ये भारी भरकम का नुकसान पता नही आखिर क्यों ऊपर वाला हम किसानों के ऊपर जुल्म क्यों ढाता है। जो असहनीय होता है। उन्होंने कहा कि धान की फसल खराब हो गई और ऊपर से मशीन की भराई भी नही हो रही है।जिसका कारण है ताल समधा में अत्यधिक जल भराव अब सोचा था की गेहूं की बुआई आ रही है तो कुछ आमदनी सिंचाई के माध्यम से हो जायेगी जिससे थोड़ी बहुत राहत मिल जायेगी लेकिन साहब हम तो किसान है। हम सिर्फ सपने ही देख सकते है यह कहते हुए वो अपने सिर पर हाथ रखकर आसमान को निहारने लगे हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.