Website Media & News Channel

थाना दिवस में एसपी ने सुनी फरियाद, एक का मौके पर निस्तारण

0

NMT News, पवन उपाध्याय / मिर्जापुर कछवा थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसपी अजय कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त रखने व आमजन से मित्रवत व्यवहार रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एक शिकायत का निस्तारण किया गया। शनिवार को कछवा थाने पहुंचे एसपी ने कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान पांच शिकायतें आईं, जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया। बरैनी में जमीन के विवाद में भिड़ रहे लाल कुमार यादव पुत्र मुखरन यादव व अन्य के मामले का समाधान कराने के लिए लेखपाल दिलीप गोड़ को जांच के निर्देश दिए गए। मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार लोगों से मित्रवत हो, जिससे आमजन में उनका विश्वास बने। पीड़ित की शिकायत तत्काल सुनी जाए उसे चक्कर न कटवाए जाएं। महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली महिलाओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.