Website Media & News Channel

101 दिनों में 18 राज्यो का दौरा करेगा ‘द ग्रेट इंडिया ट्रेवेल्स’

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई, लॉक डाउन के कारण छोटे व्यवसायिकों को बड़ी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण सभी छोटे छोटे व्यवसायिकों को सशक्त बनाने के लिए आई सपोर्ट युवर बिजनेस द्वारा उनके व्यवसायों को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए, उन्हें एक बेहतरीन प्लेटफार्म देने के लिए इस कौस्तुभ घोष और लक्ष्मी सॉर्टे ने एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान का यह उद्देश्य है कि छोटे व्यवसायों का समर्थन करना और उनके ब्रांड और प्रयासों को पहचान दिलाना है। सबसे खास बात यह है कि आई सपोर्ट योर बिजनेस के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को समर्थन किया जाएगा और मजबूत बनाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत बुधवार को किया गया। जिसे नाम दिया गया है द ग्रेट इंडिया ट्रेवेल्स। इस अभियान के तहत पूरे 101 दिन कंपनी के संस्थापक कौस्तव घोष और उपसंस्थापक लक्ष्मी सॉर्टे दोनों कार से 15 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर देश के कई जिल्हो में जाकर जागरूक कर अपने साथ जोड़ेंगे और ऐसे व्यापारी मालिकों को बेहतर मार्केटिंग रणनीति, लिस्टिंग प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मीडिया एक्सपोजर आदि जैसे मार्ग दिखाएंगे। ताकि वे अपने व्यवसाय को ऊपर उठा सकें और एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान कर सकें जहां वे विभिन्न व्यावसायिक अवसरों का पता लगा पाये। इस अभियान का शुरुआत विधायक प्रशांत ठाकुर के हाथों खारघर के केंद्रीय विहार में किया गया। इस दौरान संस्थापक कौस्तव घोष,उपसंस्थापक लक्ष्मी सॉर्टे के साथ इस कंपनी की सभी टीम उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.