अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर बच्चों को किया गया जागरूक
पवन उपाध्याय – संवाददाता / मिर्जापुर कछवा क्षेत्र के रामापुर इंटर कॉलेज में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को असुरक्षित अंतरराष्ट्रीय प्रवासन के मुद्दे पर रामापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक निगरानी समिति के लीडर पवन कुमार ने कहा कि मिर्जापुर जिले से काफी संख्या में श्रमिक खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। वहां जाने वालो में अधिकतर युवा श्रमिक की है। श्रमिकों के साथ एजेंटों और वहां के नियुक्तियों द्वारा अधिकतर श्रमिक धोखाधड़ी और शोषण के शिकार हो जाते हैं श्रमिकों से खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने और वीजा दिलाने के नाम पर काफी अधिक पैसा लिया जाता है श्रमिकों को प्रोटेक्टर ऑफ़ इमीग्रेट्स के बारे में पता नहीं है अतः काम के लिए सुरक्षित प्रवासन कैसे करें इस संबंध में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है तभी वह धोखाधड़ी और शोषण से बच सकते हैं रामापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी विषय की में जानकारी ही एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग शोषण से बच सकते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं इससे बचने के लिए ऐसे जागरूक कार्यक्रम की जरूरत है इन बच्चों के माध्यम से यह जानकारी उनके परिवार तक पहुंचेगी और साथ ही साथ बच्चे भी इस संबंध में जागरूक होंगे कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक रजनीश यादव और ऋषि कुमार ने किया।