Website Media & News Channel

जनरल रावत की याद में सेवा फाउंडेशन व राष्ट्रीय एकता संघ ने किया श्रध्दाजंलि सभा का आयोजन

0

परमेश्वर सिंह – एडिटर / महाराष्ट्र के नवी मुंबई में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत तथा उनके साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गवाने वाले शहीदों की याद में सेवा फाउंडेशन खारघर तथा राष्ट्रीय एकता संघ खारघर के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व कमांडर जी. एस. सोलंकी ने कहा कि जनरल विपिन रावत देश के सच्चे सपूत थे ।बुलंद हौसले वाले एक राष्ट्रभक्त का असमय चले जाना देश  को भारी क्षति है। उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय रावत के सामने जितनी भी चुनौतियां आई उन्होंने उसका दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया। यही वजह थी कि हर ऑपरेशन में वे दुश्मनों को धूल चटाने में सफल रहे। श्री सोलंकी ने कहा कि युवावस्था में वे समद्रांग घाटी पर चीनी सैनिकों से मुठभेड़ कर चुके थे। उन्हें भारत की उत्तरी व पूर्वी सीमाओं की जमीनी जानकारी थी इसीलिए उनका यह अनुभव चीन की नापाक इरादों को नेस्तनाबूद करने के लिए काम आया। उक्त सभा में जहां कर्नल पी. वी. रमन्ना, कैप्टन पुनीत रंजन, नगरसेविका श्रीमती लीना घरत, समाजसेविका अनीता भोसले, सेवा फाउंडेशन के संस्थापक राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय एकता संघ के अध्यक्ष बाबू आर .के. सिंह, कवि सेवा सदन प्रसाद, हरि प्रसाद शुक्ला, एडवोकेट विनीता पुंडीर, हरे रामा सिंह, बी.के. सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अशोक सिंह, हरेंद्र यादव तथा मंगल मोर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए वहीं सभा में सीआईएसएफ के कई अधिकारी व देश भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का सूत्र संचालन वैद्यनाथ सिंह ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.