नवचैतन्य स्फूर्ति फाउंडेशन की तरफ से मिंट कॉलोनी में पुरस्कार समारोह
परमेश्वर सिंह, Editor / मुंबई के परेल लालबाग इलाके की मिंट कॉलोनी में बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। 30 मार्च 2022 को कालाचौकी पुलिस स्टेशन के जाधव साहब व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, उनके और उनके सहयोगी श्री साल्वे के हाथों लड़कों और लड़कियों को स्कूल की आपूर्ति वितरित की गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रतिभागियों को स्कूल बैग, कंपास बॉक्स, टेबल, बैट बॉल, टिफिन बॉक्स पेन, पेंसिल, इरेज़र जैसे विभिन्न आइटम दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन नवचैतन्य स्फूर्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सिद्धेश तांबे और फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य विराज मालवे ने किया। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के संस्थापक आयु महेंद्र लाडे के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन के लिए फाउंडेशन के सलाहकार राजेश भट्ट भी मौजूद रहे। कार्यक्रम बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बालक-बालिकाओं ने अपनी कला, गुण और कौशल का परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि ये छोटे बच्चे अभी भी कम उम्र में ही महाराष्ट्र की संस्कृति से वाकिफ हैं। इसलिए उनके बारे में जितना भी सराहना किया जाय बहुत कम है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधिकारी श्री. जाधव साहब ने लड़कों व लड़कियों के माता-पिता का भी मार्गदर्शन किया। साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र लाडे और उपाध्यक्ष सिद्धेश तांबे ने भी छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया। नवचैतन्य स्फूर्ति फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों की ओर से जाधव साहब और उनके सहयोगी साल्वे साहब को उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया गया। मिंट कॉलोनी के नागरिकों ने इस अभिनव पहल पर नवचैतन्य फाउंडेशन को जोरदार बधाई दी।