Website Media & News Channel

आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ नवी मुंबई वाशी में किया आंदोलन

0

परमानन्द सिंह/ नवी मुंबई में आम आदमी पार्टी ने आज शाम वाशी की छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को ‘द किचन फ़ाइल’ नाम दिया था। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बॉटल में पेट्रोल भरकर लाए थे। साथ ही प्रदर्शन स्थल पर चूल्हा बनाकर उस पर कढ़ाई रखी थी, जिसमें एक महिला चम्मच चलाते हुए महंगाई के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। कार्यकर्ता नारे लगाते हुए कह रहे थे कि पहले पेट्रोल लीटर के हिसाब से बिकता था अब आगे से सरकार बोलेगी कि पेट्रोल का क्या दाम 30 रुपए में ढाई सौ ग्राम, जिससे लोगों को लगेगा कि पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता अभिषेक पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कश्मीर फ़ाइल (Kashmir File) की बात कर रही है लेकिन महंगाई पर बात नहीं कर रही है। इसलिए हमने ठाना है कि अब हम किचन फ़ाइल निकालकर आम आदमी की तकलीफ सबके सामने लाएंगे, जिससे सरकार आम आदमी की मौजूदा हालात से अवगत हो पाएगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं और गैस का सिलिंडर दुनिया में सबसे महंगा भारत में बिक रहा है। उसके बावजूद सरकार महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। खाने के तेल से लेकर सब्जियों की कीमतें आज आसमान छू रही हैं, जिसने आम आदमी के किचन का हाल बिगाड़ दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.