Website Media & News Channel

नेरुल में रामनवमी कार्यक्रम का आयोजन

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई नेरुल सेक्टर ९ स्थित कंपाउंड के रहवासियों द्वारा रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित समाज सेवक व अपना दल नवी मुंबई के जिला प्रमुख आशीष गोस्वामी का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिवसेना के उप जिला प्रमुख संतोष घोसालकर के अलावा विजय निंबालकर, उप विभाग प्रमुख सचिन ढवले,  पुलिस अधिकारी मोहन सरगर ,रवि सरगर, किरण पानवल, राकेश शर्मा, मयूर भगत, राजू शर्मा, विभाग प्रमुख अरुण गुरव उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन दर्शन आंग्रे ने तथा स्वागत व आभार प्रकट समाज सेवक अक्षय निंबालकर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.