Website Media & News Channel

लापता युवती की लाश कुएं में मिली

0

परमेश्वर सिंह / रोहनिया पनियरा गांव के बाबूराम के पूरा में शनिवार को 35 वर्षीय सुनीता उर्फ पिंकी नामक एक युवती की लाश गांव के ही कुएं में मिली। कुएं में लाश मिलने की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए। घटना की सूचना पाकर सीओ सदर  व राजातालाब थाना प्रभारी रामाशीष राम मौके पर पहुंचे। कुए पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे मृतिका के परिजनों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज पांडेयपुर मानसिक चिकित्सालय से चल रहा था।मृतका सुनीता उर्फ पिंकी का विवाह राजातालाब थाना क्षेत्र के महावन गांव में चंदन उपाध्याय के साथ हुआ था मृतिका को दो बच्चे भी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका 12 अप्रैल को बाबूराम के पूरा स्थित अपने मायके आई थी उसी दिन शाम से युवती गायब हो गयी थी।जिसकी सूचना पिता अमलेश मिश्रा ने पुलिस चौकी जक्खिनी को 13 अप्रैल को दी थी।शनिवार को दोपहर में कुछ चरवाहों ने कुएं से दुर्गंध आने पर अंदर की ओर झांक कर देखा तो कुएं में शव दिखाई दिया। जिसे देखने के लिए कुए पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.