परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई नगर निगम की ओर से महाराष्ट्र राज्य की स्थापना की 62वीं वर्षगांठ के अवसर पर एनएमसी मुख्यालय में एनएमसी आयुक्त श्री अभिजीत बांगड़ के तत्वावधान में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री सुजाता ढोले एवं श्री संजय काकड़े सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी, दमकल विभाग, अतिक्रमण विभाग के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर श्रम दिवस के अवसर पर उद्यान एवं जलापूर्ति विभाग में कार्यरत प्रत्येक विभाग के एक-एक कार्यकर्ता को आयुक्त के शुभ हाथ से प्रतिनिधि के रूप में सम्मानित किया गया. उद्यान विभाग के कर्मचारियों में श्री लक्ष्मीबाई परशुराम कोली (बेलापुर), श्री. कमला सुभाष कलबोडे (नेरुल), श्री सुमन खंडारे (वाशी), श्री वदारकाबाई वसंत भगत तुर्भे, श्री. जानकी प्रल्हाद वानखड़े कोपरखैरणे, श्री. मंजुला मुथे (घंसोली), श्री झुंबरबाई मारुति शेंगल (ऐरोली) पार्क की महिला कार्यकर्ता के साथ-साथ श्री सरोज पासवान (बेलापुर), श्री सदानंद काकड़े नेरुल, श्री किसान दिवाकर (वाशी), श्री। रोहित कश्यप तुर्भे, श्री दीपक पवार (कोपरखैरणे), श्री बंदगी लोगवी घनसोली, श्री कैलास कांबले (ऐरोली), श्री मछिंद्र पाटिल (दीघा), श्री विजय ठाकुर चीफ नेवी) (स्काडा सिस्टम) 17 जल वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं पुरुष श्रमिकों को सम्मानित किया गया। नवी मुंबई नगर निगम के मुख्यालय भवन, जिसे महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित भवन के रूप में जाना जाता है, को 30 अप्रैल से 2 मई, 2022 तक विद्युतीकृत किया गया है और हुतात्मा चौक की प्रतिकृति बनाई गई है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
मजदूर दिवस को जायज ठहराकर श्रमिकों का किया सम्मान