Website Media & News Channel

आर्य समाज सीवु़ड, नेरुल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई में पिछले कई वर्षों से आध्यात्मिक कार्यक्रमों के अलावा समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले आर्य समाज सीवुड, नेरुल की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीएवी स्कूल, नेरुल की प्रिंसिपल श्रीमती कंचन मानुजा के हाथों विजेताओं को नकद पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागी को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाण पत्र व उपहार वितरित किए। उक्त कार्यक्रम के दौरान पंडित विजय पाल व नागेश शर्मा ने उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन किया। निर्णायक के रूप में श्रीमती बबली सिंह व हर्षलता पाटिल ने विजेताओं का चयन किया तथा स्वदेश करमाकर सविता गरजे, शिप्रा करमाकर व कमलेश सिंह ने बच्चों की व्यवस्था बनाएं रखने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रधान संजीव अग्रवाल ने सबका स्वागत तथा ट्रस्टी टी.आर. बागिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रों की प्रदर्शनी 3 दिनों तक समाज के प्रांगण में लगाई गई है। प्रदर्शनी को अभिभावकों व इसे देखने आने वालों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का सूत्र संचालन समाज के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.