महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर गीता आपके द्वार आयोजन संपन्न! आशीष शुक्ल
परमेश्वर सिंह / रायबरेली : आज 11 सितंबर 22 को महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर शिव समाज सेवा उत्थान समिति के द्वारा गीता आपके द्वार का आयोजन किया गया संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल के नेतृत्व में देव प्रकाश पांडे मधुपुरी राही, आर्मी सेवानिवृत्त अमर बहादुर हनुमंत पुरम त्रिपुला, शिक्षिका श्रीमती शशि त्रिपुला, फिरोज गांधी कॉलेज की पूर्व प्रोफेसर डॉ स्नेहलता वर्मा निराला नगर, समाजसेविका मंजू सिंह नेहरू नगर रायबरेली सहित पांच लोगों को गीता आपके द्वार के आयोजन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल साथ में हिंदी भाषा सलाहकार डॉक्टर संतलाल दूरभाष नगर, शिवानी मिश्रा दीपक सिंह, श्रेया मिश्रा आनंद त्रिपाठी, आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे। आशीष शुक्ल ने बताया कि जिस समय हम रायबरेली में भिक्षाटन करने के उस समय इन पांचों लोगो अपने अपने घर पर सम्पूर्ण सम्मान से हमारे मनोबल को मजबूत किया इसी लिए आज हमने सभी को गीता भेंटकर सम्मानित किया यह गीता आपके द्वार आयोजन आगे भी चलता रहेगा और भी बहुत लोगों को अगली श्रंखला में जोड़ा जाएगा।