परिचारक की नृशंस हत्या पर बीआरसी पर शोक सभा
अख्तर हाशमी/ कछवां, मिर्जापुर : उच्च प्राथमिक विद्यालय केवटाबीर मझवां में कार्यरत परिचारक संतोष कुमार सिंह की हत्या से पूरा शिक्षक समाज हतप्रभ और दुखी है विकास खंड के परिचारको और शिक्षकों द्वारा परिचारक की आत्मा की शांति हेतु एक शोक सभा का आयोजन किया,जिसमे सभी शिक्षक ,परिचारक और शिक्षक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मांग की गई।बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ,इंद्रभूषण उपाध्याय,मनोज राय,शशांक,शैलेश इत्यादि अनेक शिक्षक उपस्थित रहें।