Website Media & News Channel

घर घर संस्कृत और हिन्दी का प्रचार-प्रसार हो – आशीष शुक्ल

0

परमेश्वर सिंह / रायबरेली, अमावां में आज 19 सितंबर 22 को शिव समाज सेवा उत्थान समिति संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला के नेतृत्व में 14 सितंबर से प्रारंभ हिंदी पखवाड़े के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया आज हिंदी प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आदमपुर के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ आशीष शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा को सुदृढ़ करने का निवेदन किया कक्षा शिक्षा शिक्षक शिक्षिका आदि शब्दों के बारे में बच्चों को विस्तृत तरीके से बताया समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के संबंध में बच्चों को अवगत किया पुरुषों से कैसे निजात पाया जाए इसके संबंध में भी बच्चों को भलीभांति समझाया विद्यालय में उपस्थित अध्यापिका होने भी आशीष शुक्ल का समर्थन किया और विद्यालय में बनने वाले भोजन को कराया आशीष शुक्ला ने विद्यालय में बने भोजन की सराहना की विद्यालय में उपस्थित अध्यापिका श्री मती विनोद कुमारी (प्रधानाध्यापिका) वर्तिका सोनकर (सहायक अध्यापिका) तय श्रीमती माया देवी (सहायक अध्यापिका) श्रीमती सुप्रिया वर्मा (सहायक अध्यापिका) श्रीमती धनराजा (शिक्षामित्र) श्रीमती किरन देवी (शिक्षामित्र)

Leave A Reply

Your email address will not be published.