Website Media & News Channel

कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला, घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद

0

परमेश्वर सिंह – एडिटर / ठाणे: नवी मुंबई के खैरने इलाके में पुराने विवाद को लेकर चार लोगों ने कार्यालय में घुसकर एक व्यक्ति की जोरदार पिटाई कर दी. ये सब मामला CCTV में कैद हो गया है.  इस मामले में सभी आरोपी के खिलाफ कोपर खैरना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान कैस जाफर पटेल, सूफियान दीवान फाकी, निफाज पटेल और ताहिर पटेल के रूप में हुई है। वादी का नाम कासिम सलमानी है। जब वादी कोपरखैरने गांव में अपने कार्यालय में बैठा था, कैस जाफर पटेल और सूफियान फक्की ने कार्यालय में घुसकर कासिम को लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद कासिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका एक हाथ टूट गया। वादी और आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते हैं और पुराने विवाद से मारपीट की प्राथमिक जानकारी सामने आई है। फिलहाल नवी मुंबई जोन वन के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.