Website Media & News Channel

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस मनाया

0

NMT News network / रायबरेली: रायबरेली में आज दिनांक 23 दिसंबर को किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस शिव समाज सेवा उत्थान समिति संस्था द्वारा मनाया गया किसान नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों के लिए अनवरत कार्य किए किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ कराकर किसानों को समृद्ध बनाने का कार्य किया किसान नेता की भावनाओं को याद करते हुए संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल ने आज कार्यक्रम में किसानों को वृक्ष आंवला डायरी अंग वस्त्र वेट कर सम्मानित किया सम्मान समारोह आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय अमित दीक्षित जी ने किसानों को पंक्तियों के माध्यम से किसान हित की प्रगति व दुर्गति को प्रकट किया माननीय दीक्षित जी साहित्यकार नाटककार रंगमंच फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में अनवरत कार्य करते हुए भारत को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं हमारे बीच  मुख्य अतिथि रहकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शिव प्रकाश अग्निहोत्री पूर्व प्राचार्य, डॉ स्नेह लता पूर्व प्राचार्य हिंदी विभाग, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दयाशंकर राष्ट्रपति पुरस्कृत, पूर्व प्रचार डॉ आदर्श कुमार जो गिलहरी प्रयास की ओर पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं, धर्म के क्षेत्र में अन्य वितरण इत्यादि अनेकों कार्य करने वाले समाजसेवी राजेंद्र अवस्थी, साहित्यकार डॉ अशोक कुमार, भारत के 12 ज्योतिर्लिंग चारों धाम और भी अनेकों तीर्थ स्थलों का दर्शन करने वाले धर्मार्थी श्री राम प्रकाश श्रीवास्तव, रमाशंकर पांडे मधुपुरी प्रधान, सारिका शुक्ला समाज सेविका आदि ने अपने अपने संबोधन के माध्यम से किसानों को सम्मानित किया और उनके मनोबल को मजबूत करने का प्रयास किया कार्यक्रम का मंच संचालन कर रही शिवानी मिश्रा ने किसानों का सम्मान किया आज की किसान सम्मान समारोह में लगभग दो दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया जिसमें चंद्रचूर सिंह मास्टर राम शंकर सिंह शिव शंकर आनंद त्रिपाठी आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। समाज के सभी प्रतिभा के धनी लोग जुड़े और किसानों के सम्मान को आगे बढ़ाने का कार्य करें कार्यक्रम होटल गोविंद एम्स रायबरेली में संपन्न हुआ स्वागत आकांक्षी में सहयोग करने वाले देव प्रकाश पांडे वेद प्रकाश पांडे पूनम सिंह ममता शुक्ला अमृत शुक्ला कंर्दप मिश्र श्रेया धीमान पाठक, पूनम सिंह आदि शामिल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.