Website Media & News Channel

ऐनम प्रोविजनल वालों का नहीं हुआ परमानेंट.?

0

पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर : कछवा में ऐनम को परमानेंट नौकरी के लिए आयोग द्वारा परिक्षा कराया गया था। परीक्षा का रिजल्ट तो आ गया है पर कुछ लोगों को प्रोविजनल में डाल दिया गया जिन्हें ना तो अभी तक नोटिस जारी किया गया है ना इनको एलाटमेंट के लिए ही आयोग द्वारा कुछ कहा गया। ऐनम एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमें 18 महीने की अवधि होती है, जो विभिन्न व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल के अध्ययन से संबंधित है। स्वास्थ्य सेवा के अलावा, यह छात्रों को यह जानने के लिए भी प्रोत्साहित करता है कि उपकरण और उनके रखरखाव का ध्यान कैसे रखा जाए, रोगियों को समय पर दवा उपलब्ध कराना और रिकॉर्ड बनाए रखने के बारे में सिखाता है। ऐनम रागनी ने बताया कि कछवा स्वास्थ्य केंद्र पर दो ऐनम को प्रोविजनल लिस्ट में शामिल कर दिया गया जिसमें न तो शासन ने कुछ निर्देश दिया नतो विभागीय अधिकारियों ने ही हम लोगों को कुछ दिशा निर्देश दिया। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर सीबी पटेल ने बताया कि कछवा स्वास्थ्य केंद्र पर सर्जन है। शिजर का आपरेशन शुरू कर दिया गया है। और ऐनम के लिए अभी तक हमको लिखित तौर पर कोई आदेश नहीं है एनम लोगों से जानकारी मिली है अब हम शासन को  पत्र लिखकर इसकी जानकारी लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.