Website Media & News Channel

स्वर्गीय राम किशोरी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर,” आशीष शुक्ल

0

NMT News Network / रायबरेली: उत्तर प्रदेश में आज 05 जनवरी को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर शिव समाज सेवा उत्थान समिति संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल के नेतृत्व में संपन्न हुआ शिविर में कंदर्प मिश्र ने दसवीं बार रक्तदान करके अपनी माता की पुण्यतिथि मनाई जिनकी माता का 2014 में जीवन शांत हो गया था स्वर्गीय राम किशोरी बहुत ही सामाजिक विचारधारा की महिला थी उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी निरंतर रक्तदान करते रहते हैं आज के रक्तदान शिविर में पी. माधव रेड्डी ने 33 वीं बार, दीपक सिंह ने 29 वीं बार आशीष शुक्ल ने 09 वीं बार पियूष उपाध्याय ने 19 वीं बार रक्तदान करने का महान अवसर प्राप्त किया है इन रक्त दाताओं के अतिरिक्त करनजीत सिंह, पंकज श्रीवास्तव, उदयन त्रिवेदी, सूर्यभान सिंह, हर्षवर्धन सिंह, मृत्युंजय सिंह, आशुतोष मिश्र, खुशी लखवानी, पवन श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, जीतू शुक्ल, आदि रक्तदाता उपस्थित रहे। शिविर अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव साथ में प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संतलाल उपस्थित रहे रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात संबोधन में पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय में सभी दानो में रक्तदान महान दान कहा गया है रक्तदान के द्वारा हम किसी को भी जीवनदान दे सकते हैं शिव समाज सेवा उत्थान समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जिन्होंने रक्तदान किया वे सभी बधाई के पात्र हैं और समिति का आयोजन अत्यंत पुनीत और प्रशंसनीय कहते हुए वाणी को विराम दिया विशिष्ट अतिथि डॉ संतलाल ने कहा कि रक्त के अभाव में किसी को भी कष्ट ना हो, इसलिए हम सब रक्तदान के लिए प्रेरित हों रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों का निवारण जरूरी है समाज से किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है सच्चे अर्थों में यही मानव सेवा है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिव समाज सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ल ने शिविर की सार्थकता पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा उद्देश्य मानव कल्याण है रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता की है जिसमें सर्वश्रेष्ठ सहयोगी दीपक सिंह जिनकी वीरेंद्र मेडिकल एजेंसी है आपने आए हुए अतिथियों का उपहार देकर सम्मान किया और रक्त दाताओं को मेडिकल से जुड़ी हुई कुछ दवाएं प्राप्त कराईं और आदरणीय कंदर्प मिश्र ने भावपूर्ण अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्लड बैंक उपस्थित सीएमएस महेंद्र मौर्य डॉक्टर सुजाता राजेंद्र विनय श्रीवास्तव राजकुमार संजय यादि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.