Website Media & News Channel

थाना समाधान दिवस में आए 29 प्रार्थना पत्र, 5 का निस्तारण बाकी सब ठंडे बस्ते में?

0

Nmt News Network / मिर्जापुर:  मिर्जापुर के कछवॉ थाना में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान 29 फरियादी अपना प्रार्थना पत्र लेकर न्याय की आस लिए थाने पहुंचे। यहां मौजूद अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनकर 5 मामलोें का निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को प्रार्थना पत्र सौंपे गए। एक ऐसा प्रार्थना पत्र है जो 10 बार थाना समाधान दिवस और तहसील दिवस में दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक निस्तारण नहीं किया गया। कछवा थाना क्षेत्र के बधवा गांव निवासी पंकज उपाध्याय ने चार साल पहले व्यासपुर गांव में जमीन रजिस्ट्री कराया था। रजिस्ट्री के दौरान उन्होंने बाउंड्री करा रखा था जिसे वहां के स्थानीय दबंगों द्वारा बाउंड्री तोड़कर अपना कब्जा कर लिया गया। जिसे बनवाने के लिए थाना समाधान दिवस पर सात बार व तहसील दिवस पर तीन बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी निस्तारण नहीं किया गया। आज 27 मई दिन शनिवार को थाना समाधान दिवस में पीड़ित पंकज उपाध्याय ने कानूनगो संजय सिंह व थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण करने की मांग  किया है वहीं पुलिस विभाग और राजस्व टीम की तरफ से जल्द ही निस्तारण करने की बात कही गई, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कछवा थाने पर दर्जनों की संख्या में पत्रकार साथीयों ने कहा कि जब एक पत्रकार को विगत 4 महीने से राजस्व विभाग की तरफ से परेशान किया जा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा.? पंकज उपाध्याय के समस्या को लेते हुए कछवा थाना में पहुचे क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार, पवन उपाध्याय, संतोष सिंह, उमाशंकर मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, संदीप दुबे, हरिश सिंह दादा, अमलार्जुन शाही जी, धनंजय त्रिपाठी, अनुराग दुबे, रविंद्र कुमार, शाहरुख खान, प्रदीप सिंह, परमेश्वर सिंह, संजय शुक्ला, अखिलेश सिंह, राज बिंद, के साथ दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा व कानूनगो संजय सिंह को प्रार्थना पत्र देते फरियादी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.