Website Media & News Channel

बजाज पल्सर व बुलेट बाइक चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, अभी तक गिरफ्तार चोरो ने 220 बाइक कर चुके चोरी

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई: बजाज पल्सर तथा बुलेट मोटर साइकिल की चोरी करने वाले 3 चोरों को नेरुल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए चोरों में 2 लोगों की उम्र 21 साल की है एक चोर की उम्र मात्र 19 साल की है। पुलिस के अनुसार यह लोग बाइक की चोरी ऐश करने के लिए करते थे। इस बारे में जानकारी देते हुए नेरुल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तानाजी भगत ने बताया कि इन लोगों ने अभी तक 220 बाइक चोरी करने की बात को कबूल किया है। पता हो कि पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई में पल्सर तथा बुलेट बाइक्स चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी पुलिस इन चोरों तक नहीं पहुँच पा रही थी जिसकी वजह से इन चोरों के हौसले अधिक बुलंद थे। बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। बताया गया की यह टीम नवी मुंबई पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे, सहायक पुलिस आयुक्त गजानन राठोड, तथा नेरुल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में काम कर रही थी। इस चोरी के बढ़ते मामलों की जांच करने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक सत्यवान बिले, सचिन ठगे तथा टीम के अन्य लोगों ने सीसीटीवी के फुटेज की जांच की तो उन्हें कुछ लोग संदेह की हालत में दिखाई दिए। इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक इस चोरी के काम में लिप्त है जानकारी के आधार पर पुलिस ने सातारा के रहने वाले 21 वर्षीय मिलेश सोपान, विरार का रहने वाला 21 वर्षीय राजू सकपाल तथा नेरुल स्थित शिरवणे के रहने वाले 19 साल के गौरव कदम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने 220 बाइक्स चोरी करने की बात को स्वीकार किया। पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गयी 20 बाइक्स को भी जब्त किया है जप्त की गयी बाइक्स की कीमत 20 लाख के आसपास बताई गयीं है। पुलिस अधिकारीयों का का कहना है की वे इस बात का पता लगा रहें हैं कि इन लोगों ने चोरी की बाइक्स कहाँ और किसको बेचीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.