Website Media & News Channel

विकसित भारत संकल्प यात्रा में अनुप्रिया पटेल बोलीं, 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

0

नगर पंचायत स्थित फुटबाल ग्राउंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मीरजापुर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सभी लोगों को सपत दिला

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर: कछवा नगर पंचायत स्थित फुटबाल ग्राउंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मीरजापुर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची। उन्होंने कहा कि बिना किसी जन भागीदारी के हम किसी भी लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में पीएम मोदी का संकल्प है कि जब हम अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे, तब हमारा देश एक विकसित भारत के रूप में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना है। मंत्री ने कहा कि इस संकल्प यात्रा का मकसद है कि 25 जनवरी 2024 तक देश के 2 लाख 70 हजार पंचायतों को केंद्र सरकरा की प्रमुख योजनाओं का लाभ मिले। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम के मौके पर एलईडी (LED) वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों को दी गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोगों को संबोधिक करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रांची के खूंटी से किया है।इस दौरान पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, चेयरमैन मिताली जयसवाल,राजन केशरी, मंडल प्रभारी शिव शरन राय,रतन सिंह , संतोष सिंह, गोपाल सिंह, जितेन्द्र, रामआसरे सिंह, संकेत सिंह आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.