Website Media & News Channel

हजारीबाग में निर्देशक हंसराज लोहरा ने लिया ऑडिशन

0

NMT News Network : हजारीबाग: एसजे एंटरटेनमेंट व जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रहीं हिंदी फिल्म का ऑडिशन रविवार को होटल ए.के इंटरनेशनल में लिया गया। जिसमें सैंकड़ों कलाकारों ने भाग लिया। ऑडिशन के प्रथम चरण में धनंजय डीके,शगुन,शुभम श्रीवास्तव द्वारा ऑडिशन लिया गया। वहीं दूसरे चरण में निर्देशक हंसराज लोहरा और अभिनेत्री अरुणि भारद्वाज ने कलाकारों का ऑडिशन लिया।निर्देशक हंसराज लोहरा ने बताया कि झारखंड में हजारीबाग के बाद गया बिहार में 3 मार्च को फिल्म का ऑडिशन लिया जाएगा।वहीं उत्तराखंड मुंबई में भी ऑडिशन लिया जाएगा। हंसराज लोहरा ने बताया कि वे नए कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से ऑडिशन कर रहें हैं। मौके पर राकेश राज,गौतम कुमार,हर्ष राज,ऋतुराज ठाकुर,सुदेश सहित अन्य ने भी ऑडिशन संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.