Website Media & News Channel

सर्व समाज द्वारा लालगंज में हुई हत्या के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर घेराव कर दिया पांच सूत्रीय मांग पत्र

0

रिपोर्टर, संकेत सिंह / मिर्जापुर: आज दिनांक 10 जून को सर्व समाज के लिए समर्पित कर्मठ जुझारू एवं समाज के कार्यों में तन मन धन से तत्पर रहने वाले साथी राजीव मौर्य पुत्र किशुन प्रसाद मौर्य  निवासी लहंगपुर लालगंज मिर्जापुर की साजिशन सड़क दुर्घटना करा कर हत्या कर दी गई l आरोपियों के खिलाफ  नामजद तहरीर दिया गया है परंतु आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर जांच को प्रभावित किए जाने से छुब्ध सर्व समाज के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर घेराव करते हुए पांच सूत्रीय मांग पत्र अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला को सौंपते हुए कहा कि दिनांक 05 जून 2024 दिन बुधवार को लहंगपुर बाजार से लालगंज ब्लाक की तरफ अपने मोटर साइकिल UP63 S 2108 से जाते हुए ग्राम रोजगार सेवक राजीव मौर्य पुत्र किशुन प्रसाद मौर्य कि सुनियोजित ढंग से चार पहिया वाहन द्वारा पीछे से धक्का मारकर, कुचल कर हत्या कर दी गयी। जिसके सन्दर्भ में लालगंज थाने में मृतक के बड़े भाई संजय कुमार मौर्य पुत्र किशुन प्रसाद मौर्य के द्वारा चार लोगों के नाम नामजद एफ० आई० आर० दर्ज करायी गयी है। उक्त घटना के सन्दर्भ में सर्व समाज द्वारा पीड़ित परिवार के लिए मांग करते हुए नामजद आरोपियों कि तत्काल गिरफ्तारी की जाये। घटना की जाँच सभी बिन्दुओं CCTV फुटेज, CDR, VTS रिपोर्ट, फोरेंसिक जाँच, क्राइम सीन रि-क्रिएशन आदि जाँच करवाकर वैज्ञानिक ढंग से परिस्थिति जन्य साक्ष्यों का संकलन एवं प्रकरण का निष्पक्ष जाँच करवाएं। लालगंज CO, SO और विवेचक आरोपियों के धनबल एवं सत्ता के धौस के कारण पीड़ित परिवार का उत्पीडन कर रहें हैं। घटना का फर्जी खुलासा कर केश वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उपरोक्त परिस्थिति में घटना की जाँच SOG/SWAT टीम से करायी जाये ताकि परिवार को न्याय मिल सके, पीड़ित परिवार भयभीत है, पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये एवं मृतक के दोनों भाइयों को शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किया जाये। पीड़ित परिवार बहुत ही भयभीत है कोई भी अन्य अप्रिय घटना इनके द्वारा किया या कराया जा सकता है। जिसके जिम्मेदार उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त होंगे। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया करायी जाये। सर्व समाज द्वारा अनुरोध करते हुए कहा कि उपरोक्त मांगों को पूरी करें। जब तक सर्व समाज द्वारा की गयी मांगे पूरी नहीं हो जाती पीड़ित परिवार द्वारा तेरहवीं का संस्कार नहीं किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.