नहाते समय गंगा में डूबा युवक, गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस
पवन कुमार उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर : कछवा क्षेत्र के बरैनी गांव के पास गंगा में नहाते समय मंगलवार सुबह कछवा नगर पंचायत के परेड़ वार्ड निवासी राजू यादव का एकलौता पुत्र अंशु यादव 16 वर्ष अपने साथियों के साथ गंगा में नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कछवां नगर पंचायत स्थित परेड़ वार्ड निवासी अंशु यादव (16) पुत्र राजू यादव सुबह आठ बजें अपने पांच मित्रों के साथ पीकप मालवाहक से गंगा स्नान करने के लिए घर से निकला था। गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। गंगा नदी में बहाव इतना तेज था कि आस पास खड़े युवक जब तक कुछ समझ पातें तब तक युवक गंगा नदी में समा गया। बाद में आधा दर्जन ग्रामीण गोताखोर तलाश में जुटें रहें पर डुबा युवक नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचित किया। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश कर रही है। घटना के तीन घंटे बाद भी सफलता नहीं मिली है। डुबा युवक अपने पिता के पांच बड़ी बेटियों में एकलौता पुत्र हैं।