Website Media & News Channel

भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में बढी रौनक

0

अख्तर हाशमी / कछवा: आदर्श नगर पंचायत में भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। हर तरफ दुकानों पर रंग बिरंगी राखियां सजी हुई है। शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भी महिलाएं अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने बाजार में पहुंच रही है।राखी व्यापारी बब्बू गुप्ता, रामबाबू केसरी , राजन वर्मा, शेषू गुप्ता के साथ अजय सेठ ने बताया कि महिलाओं को गणेश, शिव, स्वास्तिक, मोती, रुद्राक्ष समेत सोने-चांदी से बनी राखियां पसंद आ रही है। जिनकी बाजार में कीमत 10 रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक है। चंदन और लकड़ी से बनी राखियां भी खूब बिक रही है। बच्चों की बात करें लाइटिंग वाली राखी, टेडीबियर, लिटिल सिंघम, मोटू पतलू सहित कई तरह की राखियां बच्चों को ज्यादा पसंद आ रही है। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को देने के लिए सामान्य गिफ्ट से लेकर सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं शगुन की वस्तुओं, फलों और कच्चे नारियल की भी बिक्री जोरों पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.