Website Media & News Channel

अड़गड़ानंद महिला महाविद्यालय में विराट हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

0

परमेश्वर सिंह | कछवां : आदर्श नगर पंचायत स्थित अड़गड़ानंद महिला महाविद्यालय में रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे गौ सेवा प्रमुख अरविंद जी ने कहा कि “भारत माता की जय कोई सामान्य नारा नहीं बल्कि एक मंत्र है।” उन्होंने कहा कि ‘हिन्दू’ शब्द मात्र पहचान नहीं, बल्कि स्वाभिमान और गर्व की अनुभूति है। भारत की सनातन संस्कृति ही देश में अनेकता में एकता को स्थापित करती है। चेयरमैन मिताली जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में आपसी सहयोग और सौहार्द बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। परिवार और समाज में एकता एवं अखंडता ही राष्ट्र निर्माण की मूल शक्ति है। वहीं विद्वान पंडित बृजेश द्विवेदी ने कहा कि त्योहारों और परंपराओं को अपनी सांस्कृतिक धरोहर मानकर मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज विदेशी पर्यटक भी भारतीय सनातन संस्कृति से आकर्षित हो रहे हैं, जो गौरव की बात है। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और हनुमान चालीसा पाठ से की गई। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में जगतानंद आश्रम के महंत स्वामी कृष्णानंद महाराज, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, चेयरमैन मिताली जायसवाल, जिला कार्यवाह प्राविंद जी, छोटेलाल सोनकर, व्यापार मंडल संरक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पवन उपाध्याय, आकाश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.