Website Media & News Channel

बेटा न होने पर ससुरालियों ने बहू को किया प्रताड़ित, बहू ने लगाया पति पर दूसरी शादी कराने का आरोप?

0

सौरभ मिश्रा / कानपुर,उoप्रo : कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में मानसी सिंह ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया की पति संदीप कुमार सिंह के साथ वह पंजाब में विगत 6 वर्षो से साथ रह रही हैं विगत 17 मई को ससुराल जनों ने वहा जाकर उनके साथ मारपीट की मौके पर मौजूद नन्ही बेटी यह देख रोने लगी। पीड़िता मानसी ने बताया कि उन्हे रीड की हड्डी की दिक्कत है जिसका उपचार चल रहा है। नम आंखों से अपनी बेटी के भविष्य की चिंता करते हुए मानसी ने कहा कि उनका विवाह चार फरवरी 2014 को धूमधाम से हुआ किंतु विवाह के बाद बेटी होने पर उनके साथ भेदभाव किया जाने लगा। आरोप लगाते हुए मानसी ने बताया की ससुराली जन उन्हे साथ रहने देना नही चाहते तथा वह अबोध बालिका को लेकर कहा जाए। मानसी ने कहा की क्या उन्हे जीवन जीने का हक नहीं है, वह भी इसी समाज की बेटी है। आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने उसके तथा बेटी के भविष्य को देखते हुए न्याय दिलाने की बात कही हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.