Website Media & News Channel

योगी ने अखिलेश पर सादा निशान, कहाँ – जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई, सपा गुंडों की पार्टी?

0

परमेश्वर सिंह / मिर्ज़ापुर : आदर्श नगर पंचायत स्थित श्री गांधी विद्यालय खेल प्रांगण में मझवा विधानसभा उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे यूपी के मुखिया मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस में खटपट शुरू हो गई है। खटाखट वालों को सफाचट करने का समय है। योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन से समाजवादी पार्टी को पीड़ा है। उन्होंने कहा कि खटाखट और संविधान के नाम पर आपको गुमराह किया गया है। अखिलेश यादव दंगाइयों को सम्मानित करते हैं। समाजवादी पार्टी ने बांटने का काम किया हैँ । विंध्याचल की धरती मिर्ज़ापुर के कछवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मझवॉ विधानसभा सीट से प्रत्याशी शुचिश्मिता मौर्या के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। 20 नवंबर को यहां वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा। मुख्य्मंत्री योगी ने अपने भाषण में कहा- सपा और कांग्रेस में तलाक हो गया है। अब इनमें खटपट शुरू हो गई है। अब सपा को सफाचट करना है। लोकसभा चुनाव के वक्त इन्होंने कहा था खटाखट-खटाखट सबके खाते एक लाख रुपए जाएगा किसी को इसका लाभ मिला क्या? योगी ने कहा कि किसी भी जिले के सबसे बड़े माफिया, गुंडे और दुष्कर्मी का नाता सपा से ही होगा। हर जगह असुरक्षा का माहौल था। लेकिन आज ऐसा नहीं है। बहन-बेटियों की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता। सपा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली पार्टी है। मुख्य्मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के साथ सबसे ज्यादा अपराध सपा सरकार में हुए हैं। अयोध्या और कन्नौज में सपा नेताओं ने पिछड़ी और गरीब बेटी के साथ क्या किया, यह सबने देखा है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री व मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल,मीरजापुर सोनभद्र एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनित सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सीए प्रमोद सिंह, एसपी बघेल, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी शुचिश्मिता मौर्या के लिए वोट मांगे। संचालन मीरजापुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.