Website Media & News Channel

नवी मुंबई एयरपोर्ट का ऐतिहासिक पल, विमान की हुई सफल लैंडिंग

0

परमानन्द सिंह / नवी मुंबई: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज नया इतिहास रचा गया। दरअसल, एयरपोर्ट पर आज पहले कमर्शियल विमान की सफल लैंडिंग हुई, जिसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। विमान की आज दोपहर एयरपोर्ट उत्तरी गेट साइट पर लैंडिंग हुई। एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग इस लिए खास है कि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अहम विमानन परियोजना मानी जा रही है। आज इस अवसर पर CIDCO और NMIAL के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि अक्टूबर में भी एयरपोर्ट ने एक इतिहास कायम किया था। तब भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक दक्षिणी गेट पर लैंड हुआ था। एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर (IAF C-295) ने पहली दफा लैंडिंग की थी। नया एयरपोर्ट बनने से यात्रियों और कार्गों का बोझ कम होगा। इससे लोंगो का आना जाना भी आसान हो जाएगा। इसी के साथ एयरपोर्ट के बनने से आर्थक विकास में तेजी आएगी। स्थानीय उद्योगों, व्यापार और रोजगार में काफी हलचल होगी। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के निर्माण की शुरुआत कोरोना माहामारी के दौरान अगस्त 2021 में सुरु हुई थी, जो अब 2025 में बन कर तैयर हुआ हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.