Website Media & News Channel

बिहार का युवक ने फांसी लगा कर दी जान, क्या हो सकता कारण?, जाँच में जुटी पुलिस

0

परमानन्द सिंह / नवी मुंबई: एपीएमसी पुलिस स्टेशन के समीप प्लाट नंबर 5 सेक्टर 19D वाशी बिसावा होटल के बगल वाली कंपनी के टैरिश पर एक युवा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, यह घटना करीब 8:00 बजे शाम का बताया जा रहा हैँ, लड़के का खुदकुशी करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, एनएमटी न्यूज़ के विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की आत्महत्या करने वाला युवक़ व्यक्ति का नाम मिथिलेश कुमार हैँ और इसकी आयु लगभग 20 वर्ष व बिहार राज्य का रहने वाला बताया जा रहा है, खुदकुशी करने वाला युवा जेके कंपनी में काम करता था उसी कंपनी के टेरिस पर फंदे से लटक कर जान दे दी, एपीएमसी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अजय शिंदे द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.