Website Media & News Channel

नवी मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 84 करोड़ की ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाला गिरोह गिरफ्तार

0

सीतू सिंह | नवी मुंबई : नवी मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक बड़े ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसने देशभर में लोगों से करीब ₹84 करोड़ की ठगी की थी। इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो महाराष्ट्र के नवी मुंबई, ठाणे और पुणे से पकड़े गए हैं। कैसे चल रहा था फर्जीवाड़ा पुलिस के अनुसार यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को भारी मुनाफे का लालच देता था। यूजर्स को सरकारी मान्यता प्राप्त गेमिंग ऐप बताकर साइन-अप करने को कहा जाता था। उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाए जाते, जिनका इस्तेमाल बाद में फर्जी ट्रांजैक्शंस और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता था। अब तक की जांच में 886 बैंक अकाउंट्स और कई मोबाइल, लैपटॉप, डेबिट कार्ड और पासबुक जब्त की गई हैं। गिरोह का नेटवर्क मुख्य आरोपी की पहचान इमरान उस्मानी मिनहाज शेख (22) के रूप में हुई है, जो नवी मुंबई के नेरुल सेक्टर-18 का रहने वाला है। गिरोह ने अपने ठिकाने डोंबिवली (रनवाल गार्डन) और पुणे (सोमानी ग्रीन होम्स, पिंपरी-चिंचवड़) में बनाए हुए थे, जहां से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पुलिस को शक है कि इस रैकेट के विदेशी लिंक भी हो सकते हैं और पैसे का कुछ हिस्सा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया गया था। कानूनी कार्रवाई – पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट महाराष्ट्र गैंबलिंग प्रिवेंशन एक्ट, और नए ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन कानून, 2025 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के और भी लोग गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस की अपील – नवी मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन गेम या निवेश ऐप पर आंख बंद करके भरोसा न करें। बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड किसी अजनबी को न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन (1930) या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। साइबर सुरक्षा संदेश– लुभावने ऑफर और आसान कमाई के झांसे में कभी न आएं। असली गेम जीतने का तरीका है – सावधानी और जागरूकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.