Website Media & News Channel

एपीएमसी में पत्रकार ने पुलिस अधिकारी पर “किसी अन्य महिला से फर्जी शिकायत दिलवाने” का गंभीर आरोप लगाया

0

NMT News | नवी मुंबई : एक स्थानीय पत्रकार ने एपीएमसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई का आधार बनाने के लिए किसी अन्य महिला से फर्जी शिकायत दिलवाई हैं। पत्रकार का कहना है कि यह शिकायत पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से करवाई गई, जिससे उन पर दबाव बनाया जाए और उनके पत्रकारिता कार्यों को प्रभावित किया जा सके। शिकायत अब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है, और पत्रकार ने पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से आवेदन कर जांच की मांग की है। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने इस प्रकरण को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है। पुलिस विभाग की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। एपीएमसी क्षेत्र में यह घटना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और आगे की जांच को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.