Website Media & News Channel

नेरुल रिक्शा स्टैंड पर तीन साल की लापरवाही उजागर; समाजसेवक आसिफ भाई शेख की हस्तक्षेप से NMMC हरकत में

0

परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई: नेरुल में सलमान होटल के पास स्थित रिक्शा स्टैंड पर पिछले तीन वर्षों से सफाई न होने की चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है। गंदगी, कचरे के ढेर और बदबू से परेशान रिक्शा चालकों ने हाल ही में शिकायतें तेज कीं, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। लगातार मिल रही शिकायतो के बाद समाजसेवक और जनसेवा रिक्शा चालक–मालिक संगठन के अध्यक्ष आसिफ भाई शेख ने स्वयं स्टैंड पर जाकर स्थिति की जाँच की। मौके पर फैली गंदगी और उपेक्षा देखकर उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नवी मुंबई महानगरपालिका (NMMC) को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही NMMC का संबंधित स्वच्छता सफाई कर्मी मौके पर पहुँचा और कम समय में पूरे रिक्शा स्टैंड की साफ-सफाई शुरू करवाई। सफाई अभियान पूरा होने के बाद स्थानीय चालकों और नागरिकों ने राहत व्यक्त की और इस पहल की सराहना की। आसिफ भाई शेख ने कहा,– जनता की समस्या ही मेरी जिम्मेदारी है। 3 साल की उपेक्षा किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं। आगे भी हमारे क्षेत्र में किसी नागरिक, चालक या व्यापारी को किसी प्रकार की परेशानी हो तो मैं मदद के लिए हमेशा मौजूद हूँ। उन्होंने यह भी अपील की कि स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिक सहयोग करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.