Website Media & News Channel

बृहद गोसंरक्षण केंद्र सिंधोरा का नोडल अधिकारी ने किया आकश्मिक निरीक्षण।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर पड़री विकास खण्ड पहाड़ी के सिंधोरा स्थित बृहद गोसंरक्षण केंद्र का सोमवार को पूर्वाहन साढ़े 3 बजे जिले के नोडल अधिकारी सचिव नगर विकास अनुराग यादव ने औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी अनुराग यादव ने साढ़े तीन बजे  जिलाधिकारी शुसील कुमार पटेल  के साथ गोशाला पहुँचे तथा गोपूजन कर गोशाला में 363 गायो के रख रखाव, देख रेख, चारा, पानी ,भोजन, आदि ब्यवस्था  के बारे में  जानकारी लिए ।गायो को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिए अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत डॉ नीतू सिंह सिसोदिया व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुश्री को निर्देशित किया । ठंड का मौसम है इसलिए गायो की इस समय  विशेष देख रेख  की आवश्यक्ता है आप सबअपने अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन करे। गायो के पीने के पानी के लिए समुचित ब्यवस्था के लिए भी मातहतों से जानकारी ली तथा कहां की पानी की ब्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कराया जाए।गायो के देखरेख में लगे 9 पशुपालको से रूबरू होते हुए उनके कार्यो व पषुओ के बारे में जानकारी ली पशुओ के मरने के बाद उनके शव को कहा ले जाया जाता है।जानकारी लेने पर पषुओ के देख रेख में लगे लोगो ने बताया की अभी तक कोई पशु नही मरा है।यदि पसु मरते है तो उनको गड्डा खनकर गाड़ने के बात बताई।14 विगहा में फैले पशु आश्रय केंद्र का नोडल अधिकारी ने घूमकर निरीक्षण किया।तथा पषुओ को देखकर संतुष्टि जताते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत को सावासी देते हुए संतोष जताया।और गोपूजन के दौरान गायो को गुड़ ख़िलाते हुए अगरबत्ती व दीपक से पूजन किया। तथा कहा की गौ माँ हम सब की माँ से कम नही है।इनकी सेवा करना माँ की सेवा के बराबर है।पषुओ की देखरेख करने वाले 9 लोगो को मिठाई खाने के लिए 1000 रुपया पुरस्कार भी दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ नीतू सिंह सिसोदिया,खंड विकास अधिकारी उषा पाल,पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनुश्री,एडीओ पंचायत धनंजय कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी गोविंद यादव संतोष विन्द सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.