Website Media & News Channel

कई जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों ने नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद के साथ सुखद जीवन जीने की मंगल शुभकामनाएं दी

0

सितू सिंह / मिर्ज़ापुर: मीरजापुर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) गाँधी इण्टरमीडिएट कालेज कछवां, मीरजापुर में आयोजित कराया गया, जिसमें जनपद के विकास खण्ड-मझवां, कोन, सीटी, पहाड़ी, छानबे, हलिया, लालगंज, मड़िहान, राजगढ़, नरायनपुर, जमालपुर, सीखड़ एवं नगरपालिका मीरजापुर के अनुसूचित जाति के 418, अनुसूचित जनजाति के 03, अन्य पिछड़ावर्ग के 105, सामान्य वर्ग के 03 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 02 अर्थात कुल 531 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 विधायक मझवा शुचिस्मता मौर्या, मा0 अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, मा0 ब्लाक प्रमुख मझवां, कोन, सीटी, पहाड़ी, छानबे, हलिया, लालगंज, मड़िहान, राजगढ़, नरायनपुर, जमालपुर, सीखड, मा0 अध्यक्ष नगरपंचायत कछवां, एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक मीरजापुर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मीरजापुर एवं कछवां, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), मीरजापुर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, मीरजापुर उपस्थित रहकर नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की। मा0 विधायक नगर, मा0 विधायक मड़िहान एवं मा0 विधायक मझवां ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी नव-वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की, साथ ही प्रत्येक वर-वूध को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराशि रू0 51000/- के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000/- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू0 10000/- की धनराशि का आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल (चांदी की) तथा 07 बर्तन) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.