Website Media & News Channel

सारस्‍वत बैंक ने लोन पर ब्‍याज दरें घटाईं, ग्राहकों को कई अतिरिक्‍त लाभ भी दिए ।

0

उमेश / नवी मुंबई  सारस्‍वत बैंक भारत के सबसे बड़े अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने दि. 15 दिसंबर 2020 से होम लोन, कार लोन, संपत्ति पर लोन, और गोल्‍ड लोन जैसे प्रमुख लोन उत्‍पादों पर अपनी ब्‍याज दरों को घटा दिया है। स्‍वास्तिक बोनान्‍जा स्‍कीम के तहत, बैंक ने दरों में कटौती के अलावा, कई अतिरिक्‍त फायदों की भी घोषणा की है। इनमें प्रोसेसिंग फीस में छूट, 100 प्रतिशत तक फाइनेंस और फ्री NETC FASTag शामिल हैं। दरों में इन कटौती और अतिरिक्‍त बेनिफिट्स का लाभ दि. 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है। यह कदम बाजार में मौजूदा वित्‍तीय संकट को कम करने तथा ग्राहकों को उनकी ॠण आवश्‍यकताओं को आसानी से बैलेंस करने में सक्षम बनाने के उपाय के तौर पर उठाए गए हैं। नए साल में दरों में कटौती निश्चित रूप से ग्राहकों को उनकी वित्‍तीय जरूरतें पूरी करने में लाभ पहुंचाएगी और आर्थिक रूप से व्‍यावहारिक साबित होगी। इससे पहले अक्‍टूबर में, बैंक ने दशहरा और दिवाली जैसे त्‍योहारी अवसरों पर ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने कुछ लोन प्रोडक्‍ट्स पर ब्‍याज दर, प्रोसेसिंग फीस, मार्जिन इत्‍यादि जैसे प्रमुख मानकों पर रियायत दी थी। महामारी के कारण मौजूदा आर्थिक मंदी से ग्राहकों/अंतिम उपयोक्‍ताओं को कुछ राहत देने के लिए ऐसा किया गया था। ब्‍याज दरों में की गई कटौती से इस राहत में और बढ़ोतरी होगी और लाभ ग्राहकों तक पहुंचेंगे। प्रतिष्ठित फोर्ब्‍स मैगजीन द्वारा किये गए वर्ल्‍ड्ज बेस्‍ट बैंक्‍स 2020 सर्वे में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्‍ठ बैंक का सम्‍मान मिलना यह बैंक को मिली एक और उपलब्धि है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.