Website Media & News Channel

खुदाई में मिली भगवान आदिनाथ की प्राचीन प्रतिमा जैन समाज को कि सुपुर्द ।

0

परमेश्वर सिंह / धौलपुर जिले के ओदी ग्राम पंचायत के गाँव भोजपुर में किसान को अपने खेत में खुदाई के दौरान भूगर्भ से प्राप्त हुई प्राचीन प्रतिमा को जैन समाज को सुपुर्द किया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि खुदाई में प्राप्त प्रतिमा का निरीक्षण संग्रहाध्यक्ष राजकीय संग्रहालय से परीक्षण के बाद यह तथ्य सामने आया कि यह भूरे बलुआ पत्थर की यह जैन प्रतिमा लगभग 8वीं -9वीं शताब्दी की है। उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा को 1008 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन पंचायती मंदिर संस्थान द्वारा पूजन अर्चन तथा उचित देखभाल करने हेतु संस्था को सुपुर्द करने का अनुरोध किया। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु जैन समाज की भावनाओं का हवाला देते हुए राज्य स्तर पर भी प्रतिमा सुपुर्दगी हेतु पुरातत्व विभाग तथा पर्यटन की पत्रा लिखा गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान निखात अधिनियम 1961 में जिला कलक्टर को उसके अधिकार क्षेत्रा में प्राप्त होने वाली निधि के संबंध में निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार है। इस पर जैन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस अतिशय कारी चमत्कारिक 8 वीं सदी की श्री 1008 भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को दस्तावेज सहित उचित देखभाल पूजा-अर्चना के लिए जैन समाज को सुपुर्द किया गया है। इस मौके पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा, धनेश जैन सहित जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.