Website Media & News Channel

NMMC इंदिरानगर अस्पताल के नर्स रेशमा मैडम के द्वारा Covid-19 सर्टिफिकेट में एक ही आदमी का एक हीं दिन में दो रिपोर्ट..?

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई के इंदिरानगर वार्ड क्रमांक 73 में आज नवी मुंबई महानगर पालिका अस्पताल के डाक्टरो के द्वारा Covide-19 चेकअप अभियान चलाया गया था। जिसमे इंदिरानगर के डॉ. मैथली शिंदे के अध्यक्षता में नर्स रेशमा के द्वारा उस्मान ख़ान को NMMC सेम्पल क्रमांक (5) रसीद में कोरोना पॉजिटिव बताया गया। और उसमान खान को जबरन गाड़ी में डाल कर ले जाया जाने लगा। तक़रीबन वाशी पहुंचने से पहले किसी ने इंदिरानगर से फ़ोन किया की नर्स रेशमा मैडम ने गलत रिपोर्ट बनाई हैं। भरोसा मत करो और फिर से वाशी मनपा में चेकअप करालो। तभी उस्मान खान ने गाड़ी से उतर कर दूसरी बार चेक करने के लिए नवी मुंबई महानगरपालिका अस्पताल गए और चेक करने के बाद NMMC सेम्पल क्रमांक(46) रसीद में नेगेटिव आया। तभी उस्मान खान नर्स रेशमा मैडम से संपर्क किया और बताया की आपका रिपोर्ट गलत हैं। तो अपना गलती रेशमा मैडम मानने के लिए तैयार नहीं हुईं। तभी उस्मान खान ने समाज सेवक और नवी मुंबई टाइम्स न्यूज़ से संपर्क कर पूरी बात बताते हुए कहा की मैं जा रहा हूँ। तुर्भे पुलिस स्टेशन नर्स रेशमा मैडम के ऊपर कंप्लेंट करने के लिए, लेकिन उस्मान खान का कंप्लेंट नहीं लिया गाय। उस्मान खान नवी मुंबई महानगरपालिका आयुक्त अभिजीत बांगर से अपील किया हैं कि नर्स रेशमा मैडम को बर्खास्त करें। ताकि किसी और के साथ इंदिरानगर में ऐसा गलत रिपोर्ट किसी और का ना बन सके। लेकिन कुछ टाइम बीतने के बाद तक़रीबन शाम 20:30 के करीब रेशमा मैडम ने डाक्टरिया रोब का स्तिमाल कर पुलिस कि सहायता से उस्मान खान और तीन अन्य को जबरन निगेटिव के बाद भी कोरंटाइन के लिए ले जाया गया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.