Website Media & News Channel

जनपद सुलतानपुर के थाना धनपतगंज की बडी कार्यवाही पाँच पशु तश्करो को भेजा जेल।

0

विजय कु यादव Nmt News  / अयोध्या जनपद सुल्तानपुर में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में पांच तश्करो को भेजा गया जेल बताया जा रहा हैं कि धनपतगंज मे छुट्टा मवेशियों को शिकार बनाकर माल की होम डिलीवरी देने वाले आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पकड़े गए गोकस क्षेत्र में घूमने वाले जानवरों को निशाना बनाते थे फिर उनको काटकर उनकी पैकिंग कर के ग्राहकों को दे देते थे।दूसरी टीम शाम को ग्राहकों से पैसे की वसूली करता था। इनपुट मिलने पर सुल्तानपुर क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई और एसपी के निर्देशन में दो टीमों का गठन हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके इनोवा कार समेत आधा दर्जन से अधिक गोकशों को धर दबोचा। इन लोगों के खिलाफ पहले भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है ।पकड़े गए लोग जिसमें एजाज पुत्र रईश निवासी अमहट अलीगढ़, फैजल खान पुत्र बदरुल खान अलीगढ़, मोहम्मद भुदसिर उर्फ सनी पुत्र मुजम्मिल निवासी लाला का पुरवा थाना कोतवाली नगर,अरमान पुत्र कज्जन निवासी मनियारपुर कुड़वार,आगारुही पुत्र कल्बे अब्बास  निवासी अलीगढ़, मेराज अहमद पुत्र फैयाज अहमद निवासी रसौली मोहल्ला कटरा बाराबंकी।यही के सोनू पुत्र कज्जन निवासी मीरापुर गिरफ्तार किए गए ।यह गिरफ्तारी धनपतगंज थाना क्षेत्र के चन्दौर जंगल व बसंतपुर तिवारीपुर गांव के पास बीती रात हुई। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा ,कारतूस तथा 35000 के करीब नगदी बरामद हुई है। इन अभियुक्तों के पास से ही जानवरों को पकड़ने के लिए रस्सी,लकड़ी का ठीहा, चाकू, बांका तथा आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन मिले पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गोकशी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।इस मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम अजय प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज कुमार शर्मा,उप निरीक्षक परमात्मा कुमार,आ.पवनेस यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.